Type Here to Get Search Results !

JEE Mains Registration Online 2024 | जेईई मेन्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जाने पूरी जानकारी

JEE Mains 2024 : हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में आपका स्वागत है। आज हम जेईई मेन्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?, इसके बारे में जानेंगे। यदि आप JEE Mains के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

देश की टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको JEE Mains, IIT का परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा साल में दो बार होता है एक जनवरी और दूसरा अप्रैल महीने में, यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा लिया जाता है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सत्र 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार यदि आप जनवरी 2024 में जेईई मेंस की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 1 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक आवेदन कर लेना होगा JEE Mains का आवेदन करने का अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 को है

 


JEE Mains के लिए आवेदन आप अपनी मोबाइल फोन से भी ऑनलाइन कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल फोन से JEE Mains के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आपको नहीं पता की JEE Mains के लिए आवेदन कैसे करे?, तो आप सही जगह आए हैं इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे, कि आप अपने फ़ोन से JEE Mains के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तो इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े 

JEE Mains क्या है?

JEE Mains फुल फॉर्म joint entrance examination (mains) होता है। यह परीक्षा को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी (एनडीए) द्वारा आयोजित किया जाता है। JEE Mains की परीक्षा साल में दो बार यानी एक बार जनवरी में और दूसरे बार अप्रैल में आयोजित किया जाता है। JEE Mains की का प्रश्न 12 भाषा में उपलब्ध होता है और यह आपके छोटे बड़े शहरों में भी आयोजित किया जाता है। यदि आप जेईई मेंस की परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं तो आपको देश की टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है और वहां फीस भी काम देनी होती है।

JEE Mains के लिए योग्यता

JEE Mains Eligibility : अगर JEE Mains की योग्यता की बात करें तो आपको बता दें कि 2022 - 23 में 12वी पास किए हुए विद्यार्थी सत्र -  2024 में होने वाली JEE Mains की परीक्षा लिए पात्र होंगे JEE Mains की परीक्षा देना के लिए 12वी पास (गणित विषय) होनी चाहिए   

JEE Mains 2024 एप्लीकेशन फीस

JEE Mains Fees : अगर आप JEE Mains के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत में JEE Mains के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क नीचे दिए गए है - 
  • Paper 1: B.E./B.tech
  • Paper 2A : B. Arch
  • Paper 2B : B.Planning
इसके लिए आवेदन करते है तो आपको ST/SC/ PWD को 500 और General पुरुष को 1000 और महिला को 900, OBC में पुरुष को 900 और महिला को 800 पेमेंट करना पड़ेगा
  • Paper 1: B.E./B.Tech and
  • Paper 2A: B.Arch
  • Paper 1 B.E./B.Tech and
  • Paper 2B B.Planning
  • Paper 1: B.E./B.Tech, Paper 2A: B.Arch and Paper 2B :B.Planning
  • Paper 2A: B.Arch and Paper 2B : B.Planning
अगर इसके लिए आवेदन करते है तो आपको ST/SC/ PWD के लिए 1000 और OBC/General को 1600 पेमेंट करना पड़ेगा 


एक उम्मीदवार कितनी बार जेईई मेन के लिए उपस्थित हो सकता है? 

अगर आप JEE Mains की तैयारी कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि एक अभ्यर्थी JEE Mains के की परीक्षा कितने बार दे सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NTA के अनुसार एक अभ्यर्थी 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद 3 साल में ही 6  बार JEE Mains की परीक्षा में भाग ले सकता है।

छात्रों को यह जानने की जरूरत है कि एक वर्ष में जेईई मेन की परीक्षा दो बार लिया जाता है। यदि कोई उम्मीदवार 2023 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देता है, तो भी वह जेईई मेन 2024 के दोनों सत्रों में भाग ले सकता है।


JEE Mains 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने में काफी पैसे खर्च करना पड़ता है ऐसे में यदि आप JEE Mains 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और पैसा बचाना चाहते हैं तोआप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके खुद से ऑनलाइन JEE Mains के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

जेईई मेन्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • JEE Main Registration करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  •  JEE Main / IIT Registration apply  या https://jeemain.ntaonline.in/ टाइप करके सर्च करे 
  • एक New पेज ओपन होगा उसमे आप "new candidate registered here" पर क्लिक करे। 
  • अब आपके स्क्रीन में एक पेज ओपन हो जायेगा उसमे आप निचे स्क्रॉल करे और चेक बॉक्स में क्लिक करके "click here proceed" पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद आप I have Aadhar enrollment number and wish to create my login using Aadhar enrollment number को सलेक्ट करे और अपना आधार नंबर टाइप करके "click here proceed" पर क्लिक करे।
  • नया पेज में आप "I wish to share my aadhar and authenticate myself at the exam centre through Aadhar" को  टिक करे और "click here proceed" पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद आप ध्यानपूर्वक पर्सनल डिटेल्स को पासवर्ड बना ले,  पासपोर्ट ऑफ सामने का अल्फाबेटिक @ के बाद न्यूमैरिक चुन सकते हैं। ( password ex. - Abc@1234 )
  • अब आप सुरक्षा प्रश्न दे - वहां से कोई भी प्रश्न सेलेक्ट करें और उसका उत्तर टाइप करके कैप्चर कोड  टाइप करें और Submit पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा यदि आप डिटेल सही-सही भरे हैं तो सभी के सामने वाले चेक्स बुक को टिक करके I agree को टिक करे।  
  • "sambit and send OTP" पर क्लिक करें। 
  • अब आपके ईमेल आईडी में ओटीपी आएगा, ओटीपी को टाइप करके वेरीफाई पर क्लिक करें। 
  •  अब आपके ईमेल में पासवर्ड के साथ और भी डीटेल्स आ जाएगा। 

जेईई 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • फिर आप होम पेज में जाये और एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड,  कैप्चर कोड टाइप करके "Login" पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आप "Complete Application Form" पर क्लिक करें। 
  • उस फार्म में आपने पर्सनल डिटेल्स भरे और कैप्चर कोड टाइप करे। 
  •  I agree को टिक को टिक करे और save & next पर क्लिक करे।  
  • अब आपको exam डिटेल्स टाइप करना है (जैसे - आप किस माध्यम में परीक्षा देना चाहते हैं, किसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, session सलेक्ट करने के बाद आपअपनी अभिभावक की योग्यता, आपकी अभिभावक क्या करते हैं कितना कमाते हैं आदि सारी जानकारियां भर दें ) और save & next पर क्लिक करे।  
  • अब आप अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में टाइप करें और सेलेक्ट करें जैसे - 10th, 12th आप कहां से पास किए हैं कौन सा स्कूल है कौन सा राज्य से स्कूल का नाम क्या है आदि और save & next पर क्लिक करे।  
  • यदि अभ्यर्थी जुड़वा भाई बहन है तो Yes सेलेक्ट करें अन्यथा No को सलेक्ट करके कैप्चर कोड डालें और I agree को टिक करे और save & next पर क्लिक करे।  
  • यहां आपको अपना एक इमरजेंसी नंबर देना है नंबर टाइप करके आप I agree  सलेक्ट करे और OTP   पर क्लिक करे। 
  • अब आप फोन नंबर में एक ओटीपी आएगा उसे टाइप करें और वेरीफाई और नेक्स्ट पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आप अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें, फोटो आपका  10 KB से 200 KB और सिग्नेचरचार 4  KB से 30 KB बीच होना चाहिए। 
  • अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक नया पेज पॉप होगा वहां आप सारे चेक बॉक्स पर टिक करे और फाइनल सबमिट पर क्लिक करे।  
  • इसके बाद आप "Pay Now" पर क्लिक करें और जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और पेमेंट करें
  • पेमेंट करते हैं JEE Mains के लिए आवेदन हो जाएगा। 

इस प्रकार से आप आसानी सेजेईई मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन औरऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

JEE Mains 2024 सिलेबस

JEE Mains 2024 के लिएआवेदन किए हैं और आप JEE MAINS SYLLABUS देखना चाहते हैं तो नीचे JEE MAINS SYLLABUS पीडीएफ दिया गया है जिससे आप डाउनलोड करके आसानी से देख सकते हैं 

 JEE MAINS SYLLABUS PDF 


विभाग पीडीएफ  - JEE Mains 2024

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े :- Whatsapp Group 

अगर आपको हमारी लेख जेईई मेन्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इस लेख से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।  लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !   "आपका दिन शुभ हो"

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.