Type Here to Get Search Results !

How to download facebook lite app | फेसबुक क्या है? फेसबुक लाइट ऐप्प कैसे डाउनलोड करें, जाने पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों, आज की इस लेख मेंआपका स्वागत है आज हम फेसबुक क्या है? इसे कैसे डाउनलोड करें?, इसके बारे में जानेंगे। यदि आप फेसबुक के बारे में जानना चाहते हैं या फेसबुक डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।


आज की समय में सोशल मीडिया से लोग भली भांति परिचित हैं लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं सोशल मीडिया जीवन का एक हिस्सा बन गया है ऐसे में आज हम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया फेसबुक के बारे में जानेगे, यदि आप फेसबुक के बारे में नहीं जानते हैं तो आपके लिए फेसबुक के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है जिसकी जारी आप लोगों से जुड़ सकते हैं उनसे अपनी बात शेयर कर सकते हैं और अपना फोटो वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं


फेसबुक क्या है


फेसबुक एक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है जो आपको एक ऐसा मंच देता है जिसके जरिए आप लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं और अपनी फोटो वीडियो या टेक्स्ट को सोशल मीडिया में पोस्ट कर सकते हैं फेसबुक रिमाइंडर की तरह भी काम करता है जो समय पर याद दिलाता है की आप कब पोस्ट को शेयर किये थे और आपका बर्थडे कब है 

फेसबुक के माध्यम से आप कहीं से भी अपनी परिचित अपने दोस्त अपनी फैमिली के लोगों से वीडियो कॉल में, टेक्स्ट के जरिए फ्री में बात कर सकते हैं, इसके लिए बस आपकी फोन में इंटरनेट की आवश्यकता होती है

फेसबुक ऐप्प को 4 फरवरी 2004 को बनाया गया था और इसे 112 लैंग्वेज में लॉन्च किया गया था इसके फाउंडर "Mark Zuckerberg" है


फेसबुक ऐप्प कैसे डाउनलोड करे 


facebook app download : अगर आप फेसबुक के नए यूजर है और अपने फोन में फेसबुक ऐप्प  डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिनआपको जानकारी नहीं है कि फेसबुक कैसे डाउनलोड करते हैं तो आप सही जगह आए हैं आज हम स्टेप बाय स्टेप फेसबुक डाउनलोड करने के लिए बताएंगे, जिसके जरिए आप आसानी से अपनी फोन में फेसबुक डाउनलोड कर सकते हैं

  • सबसे पहले अपनी फोन में इंटरनेट चालू करें और प्ले स्टोर ओपन करें
  • इसके बाद प्ले स्टोर की सर्च बॉक्स पर जाएं और "Facebook"  टाइप करें। 
  • टाइप करते ही आपके फोन की स्क्रीन में फेसबुक ऐप्प आ जाएगा। 
  • बस आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है इंस्टॉल पर क्लिक करते ही फेसबुक का इंस्टालेशन स्टार्ट हो जाएगा और कुछ समय बाद आपकी फोन में डाउनलोड हो जाएगा

फेसबुक लाइट ऐप्प कैसे डाउनलोड करें


facebook lite app download : अगर आपकी फोन का स्टोरेज कम है और आप पहले से ही बहुत सारा ऐप्प का उपयोग कर रहे हैं और अब आप फेसबुक ऐप्प भी उपयोग करना चाहते हैं तो आपके लिए फेसबुक लाइट ऐप सबसे बेस्ट है क्योंकि इस एप्लीकेशन को आप बहुत कम स्टोरेज वाला फ़ोन में भी चला सकते है फेसबुक लाइट ऐप को उपयोग करने के लिए इसे डाउनलोड करना पड़ेगा, यदि आप फेसबुक लाइट ऐप्प  डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  • फेसबुक लाइट ऐप्प डाउनलोड करने के लिए दिए Facebook Lite गए लिंक पर टैप करें
  • अब "Install" पर टैप करे। 
  • टैप करते ही फेसबुक लाइट ऐप्प का इंस्टालेशन स्टार्ट हो जाएगा और कुछ समय बाद आपकी फोन में इंस्टॉल हो जाएगा

फेसबुक में आईडी कैसे बनाएं


fecebook new acount : अपनी फोन में आप फेसबुक ऐप्प या फेसबुक लाइट ऐप्प इंस्टॉल कर लिए हैं और उसमें आईडी या अकाउंट बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें - 

  • अपनी फोन में फेसबुक ऐप ओपन करें और "Create new Facebook account" पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आप Next पर क्लिक करे। 
  • अपना नाम और लास्ट नेम टाइप करके Next पर क्लिक कर दे। 
  • इसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करें।
  • अब आप पुरुष है या महिला है उसे सलेक्ट करे और next पर क्लिक करे। 
  • अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो अपना मोबाइल नंबर टाइप करके नेक्स्ट पर क्लिक करें और यदि आप अपने ईमेल आईडी से फेसबुक में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो "Sign up email address" एड्रेस पर क्लिक करें और ईमेल एड्रेस टाइप करके next पर क्लिक करे। 
  • अब आपएक पासवर्ड बना ले और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • यदि आप अपने मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर रहे हैं तो आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा उसे टाइप करें और Confirm पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना प्रोफाइल फोटो ऐड करें और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना चाहते हैं तो भेज सकते हैं नहीं तो आप Skip पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका फेसबुक में अकाउंट बन जायेगा। 

फेसबुक का उपयोग कैसे करें

फेसबुक का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
  • फेसबुक का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में फेसबुक एप डाउनलोड करें औरऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करकेफेसबुक में अकाउंट क्रिएट करें। 
  • फेसबुक में अकाउंट बनाने के बाद, आप फेसबुक में अपने प्रोफाइल में जाएं और वहां आप अपना पूरी डिटेल्स भरें जैसे - आपका एड्रेस, अपना बॉयो, आपका कोई वेबसाइट है तो उसका  लिंक या फिर और किस सोशल मिडिया का लिंक आदि। 

  • प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करने के बाद आप वीडियो, फोटो, टेक्स्ट को फेसबुक में पोस्ट कर सकते हैं। 
  • इसके लिए नीचे दिए गए पिक्चर में आप देख सकते हैं
    कि कहां से आपको फोटो वीडियो सेलेक्ट कर सकते है सलेक्ट करने के बाद बस आप शेयर बटन पर टैप करे।   


  • अब आपका फोटो या वीडियो फेसबुक परअपलोड हो जाएगा, यदि आप सेटिंग में public किये हैं तो इसे फेसबुक के कोई भी यूजर देख सकते हैं और सेटिंग में Friend किये है तो  आपकी जितने भी फेसबुक फ्रेंड है वही लोग इस फोटो वीडियो को देख सकते हैं


सवाल जबाब - 

१. फेसबुक का मालिक कौन है?

उत्तर - फेसबुक ऐप्प का मालिक "Mark Zuckerberg" है 

२. फेसबुक के सीईओ कौन है? 2023

उत्तर - फेसबुक ऐप्प 2023 का CEO "Mark Zuckerberg" है 

३. फेसबुक भारत में कब लॉन्च किया गया था?

उत्तर - फेसबुक भारत में 26 दिसम्बर 2006 को लॉन्च किया गया था

४. फेसबुक का हेड ऑफिस कहा है?

उत्तर - फेसबुक का हेड ऑफिस palo alto, california Dublin, Ireland (International Headquarters for Europe, Africa and the Middle East) Seoul, South Korea (International Headquarters for Asia) में है। 

अगर आपको हमारी टेलीग्राम से मूवी वीडियो कैसे डाउनलोड करें पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, इस लेख से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !   "आपका दिन शुभ हो"

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.