Type Here to Get Search Results !

Navodaya Vidyalaya Admission Online Apply 2023 | नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Navodaya Vidyalaya Admission :  नवोदय विद्यालय सह शिक्षा आवासीय विद्यालय है इसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार भारत सरकार ने नवोदय विद्यालय का शुरू किया था नवोदय विद्यालय 27 राज्य और आठ केंद्रीय केंद्र शासित प्रदेश में संचालित किए जाते हैं। भारत में नवोदय विद्यालय अभी तक 650 संचालित है। 


नवोदय विद्यालय में एडमिशन सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइनआवेदन शुरू हो गया है, यदि आपनवोदय विद्यालयमें कक्षा नवमी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े। नवोदय विद्यालय का लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 था, लेकिन इसे बढ़ाया गया है नवोदय विद्यालय कक्षा नवमी के लिए आप 7 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं



कुल पदों की संख्या  - 650 

छत्तीसगढ़ में पदों की संख्या - 24 

मध्य प्रदेश में पदों की संख्या - 54 

आवेदन करने का लास्ट डेट :-  नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन का लास्ट डेट 7 नवंबर 2023 है

नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए योग्यता  

  • प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण/उत्तीर्ण हो या आठवीं पढ़ रहे हो 
  • jawahar navodaya vidyalaya में आवेदन करने के लिए उसे जिले का मूल निवासी होना चाहिए और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उस जिले की सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हो 
  • वे अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं जिनकी आयु 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनों दिन) के बीच होनी चाहिए।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहलेअपनी अभिभावक के सिग्नेचर को, अपने पासवर्ड साइज फोटो को और अपने सिग्नेचर की साइज 10 से 100 kb के बिच कर ले 
  • यह जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Apply
  • सबसे पहले Online Apply दिए गए लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करते ही नवोदय विद्यालय का ऑफिशल साइट ओपन हो जाएगा।
  • वहां आप क्लिक "click here to register for Class 9th Leteral Entry Admission 2024-25" करें।
  • क्लिक करते ही जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश चयन परीक्षा की कक्षा नवमी 2024-25 प्रवेश के लिए  ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में सबसे पहले जहां अभ्यर्थी आठवीं कक्षा पढ़ाई कर रहा है वहां का राज्य सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद जिला सेलेक्ट करें।
  • अब आप अभ्यर्थी का जिला सेलेक्ट करें। (ध्यान रहे :- अभ्यर्थी जहां पढ़ रहा है उसका जिला और उसका निवासी जिला सेम होना चाहिए)
  • अब आप फार्म में उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी,माताजी का नाम, पिता का नाम, उम्मीदवार की राष्ट्रीयता, पहचान चिन्ह (जैसे कही पर काट गए या तिल को पहचान चिन्ह के लिए लिख सकते है )
  • अब उसका लिंग, उसकी कैटेगरी सेलेक्ट करें।
  • उसका डाक पता टाइप करें( जैसे :- जैसे वार्ड नंबर, घर नंबर, गांव का नाम, पोस्ट ऑफिस का नाम जिलाऔर राज्य लिख सकते है ) और पिन कोड टाइप करें।
  •  यदि एसटीडी कोड या टेलीफोन नंबर है तो उसको नंबर टाइप करें नहीं है तो छोड़ दें, यदि दिव्यांग हो तो यहां पर सेलेक्ट करें उसका प्रतिशत सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद धर्म से सलेक्ट करे और किसी पार्टिकुलर धर्म से आते हैं तो उसे टाइप करें और अपनी माता-पिता का वार्षिक आय लिखे।
  • अब आप नीचे स्क्रॉल करें। 
  • राज्य का नाम और जिले का नाम ऑटोमेटिक आ जाएगा, आप अपने स्कूल का नाम टाइप करें और "Recognized" सलेक्ट करे। 
  • स्कूल का लोकेशन सेलेक्ट करें, यदि आपका स्कूल शहर में है तो "Urban" और गांव में है तो "Rular"सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी का मीडियम सेलेक्ट करें कि वह हिंदी मीडियम से है या इंग्लिश मीडियम से
  • अब आपको अभ्यर्थी कक्षा आठवीं में कब एडमिशन लिया था उसका महीना और वर्ष सलेक्ट करके  आठवीं कक्षा कब तक पास कर लेगा उसका महीना और वर्ष सलेक्ट सेलेक्ट करें।
  • इसके बादआप अभ्यर्थी का फोटो सिग्नेचरऔर अभिभावक का सिग्नेचर अपलोड करें और Save & Preview पर क्लिक करे। 
  • क्लिक करती ही आपके स्क्रीन में भरे गए फार्म का प्रीव्यू दिखेगा, जिसमें आप सावधानी पूर्वक चेक कर लेंऔर "Final Submit" क्लिक करें।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है।
नवोदय विद्यालय योजना की मुख्य विशेषताएं :- 
  • जेएनवी में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा या क्षेत्रीय है।
  • नवोदय विद्यालय में आपको निःशुल्क शिक्षा जिसमें भोजन, आवास और पुस्तक मिलेगा।
  • नवोदय विद्यालय CBSE बोर्ड के माध्यम पढ़या जाता है।
विभाग पीडीएफ :- Jawahar Navodaya Vidyalaya

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े :- Whatsapp Group 

 

आज के इस लेख में हम नवोदय विद्यालय प्रवेश ऑनलाइन आवेदन 2023 के बारे में जाना। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। स आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.