Type Here to Get Search Results !

Instagram Threads App? How to download it | Threads App क्या है और जाने इसे कैसे चलते है

Instagram Treads App : आज की इस लेख में हम थ्रेड्स ऐप के बारे में जानेंगे, यदि आप थ्रेड्स ऐप जानना चाहते है कि Threads App क्या है और इसे कैसे चलते है?तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है

आज के समय में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं ऐसे में ट्विटर ऐप को एलोन मस्क खरीदने के बाद ट्विटर ऐप्प में काफी संशोधन किये है, जिससे काफी लोग परेशान भी हुए है इस परेशानी को देखी हुए इंस्टाग्राम की डेवलपर नेThreads App लॉन्च किये जिसका फीचर ट्विटर से मिलता जुलता है। Threads App के बारे में जानने के  लेख को अंत तक पढ़े जाने इसे कैसे चलते है 

थ्रेड्स ऐप क्या है?

Threads App : थ्रेड्स ऐप्प एक सोशल मीडिया ऐप है जिस ट्विटर को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम के डेवलपर द्वारा बनाया गया है ट्रेड के माध्यम से आप फोटो वीडियो के कंटेंट शेयर कर सकते है Threads App में आप 5 मिनट तक वीडियो, 10 फोटो और 500 अक्षर का टेक्स्ट लिखकर पोस्ट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोगों से पोस्ट किए गए फोटो वीडियो टेक्स्ट को लाइक कमेंट भी कर सकते हैं Threads एप्लीकेशन को 6 जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था लॉन्च करते ही इसे काफी लोग पसंद किया और देखते ही देखते एक करोड़ से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन में साइन- अप किया इस ऐप को एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर से और आईफोन में एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं Threads App को आप लैपटॉप या कंप्यूटर में भी उपयोग कर सकते हैं

Treads App कैसे डाउनलोड करे?

थ्रेड ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे देखें स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करें और सर्च बार में जाकर "Treads App" टाइप करके सर्च करे। 
  •  सर्च करते ही आपके स्क्रीन में Treads App आ जाएगा बस आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है इंस्टॉल पर क्लिक करते ही थ्रेड ऐप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और कुछ समय बाद आपकी फोन में इंस्टॉल हो जाएगा 

इस प्रकार से आप आसानी से थ्रेड्स ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं

थ्रेड्स ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?

Treads App Account : अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लिए है तोआपको थ्रेड्स ऐप्प में अकाउंट बनाने की जरूरत है Treads App में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें -

  • सबसे पहले थ्रेड्स ऐप को ओपन करें (यहां आपको इंस्टाग्राम का अकाउंट को ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा, यदि आपका इंस्टाग्राम में एक से अधिक अकाउंट है तो आप Switch Account पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते हैं जिससे आप Treads App में अकॉउंट बनाना चाहते है 
  • सलेक्ट करते ही एक नया पेज ओपन हो जायेगा,  यहाँ इंस्टाग्राम का प्रोफ़ाइल नाम को डिडेक्ट कर लेगा 
  • अब आप अपने बारे में Bio में टाइप करे और लिंक ऐड करना चाहते है तो ऐड करे 
  • उसके बाद "Import from Instagram" पर क्लिक करे, क्लिक करने के कुछ समय बाद इंस्टग्राम का सारा डाटा Threads App में इम्पोर्ट हो जायेगा  
  • "Continue" पर क्लिक करे 
  • अब प्राइवेसी का पेज ओपन हो जायेगा, अपने Threads Account पब्लिक या प्राइवेसी करके "Continue" पर क्लिक करे (यदि आप अपने अकाउंट को पब्लिक करते हैं तोआपके अकाउंट को थ्रेड्स का कोई भी यूजर देख सकते हैं और थ्रेड्स ऐप्प में प्राइवेसी करते हैं तो आपके अकाउंट को वही लोग देख सकते हैं जो आपको फॉलो किए हैं)
  • इसके बाद "Follow All" पर क्लिक करके Join Treads पर क्लिक करे 
  • क्लिक करते हैं थ्रेड्स में आपका अकाउंट बन जाएगा।
इस प्रकार से आप आसानी से थ्रेड्स ऐप्प में अकाउंट बना सकते हैं

Instagram Treads App और Twitter में अंतर
  • Twitter app में आप 280 कैरेक्टर का पोस्ट लिख सकते हैं जबकी थ्रेड्स ऐप में आप 500 कैरेक्टर का पोस्ट लिख सकते हैं।
  • थ्रेड्स अप में एक साथ आप10 फोटो पोस्ट कर सकते हैं, जबकि ट्विटर ऐप मेंआप चार फोटो ही एक साथ पोस्ट कर सकते हैं।
  • Twitter app की उपयोगकर्ता 20 सेकंड तक के वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं जबकि Treads App मेंआप 5 मिनट तक की वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
  • ट्विटर में आप सर्च बॉक्स से सर्च करके ट्रेंडिंग टॉपिक्स देख सकते हैं, लेकिन Treads App में सर्च बॉक्स का ऑप्शन नहीं है जिससे ट्रेंडिंग टॉपिक देखने के लिए आप स्क्रोलिंग कर सकते हैं।

सवाल जवाब -

1. थ्रेड्स ऐप कौन-कौन से देश में उपयोग किया जाता है?

उत्तर - थ्रेड्स ऐप100 से ज्यादा है देश में लॉन्च किया गया है इसमें भारत भी शामिल है

2. थ्रेड्स ऐप भारत में कब लॉन्च किया गया है?

उत्तर - थ्रेड्स ऐप भारत में 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया है

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े :- Whatsapp Group 


आज के इस लेख में हम Threads App क्या है और इसे कैसे चलते है? के बारे में जाना। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। स आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.