Type Here to Get Search Results !

GB Whatsapp APK Download Latest Version | जीबी व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन कैसे डाउनलोड करें, जानिए आसान तरीका

हेलो दोस्तों,  आज की इस लेख में हम जीबी व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानेगे, यदि आप जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना, जीबी व्हाट्सएप में अकॉउंट बनाना चाहते है तो यह लेख उपयोगी साबित हो सकता है। 

व्हाट्सएप अभी के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर के फोन में मिल जाएगा लोग व्हाट्सएप का उपयोग बातचीत करने वीडियो कॉलिंगऑडियो कॉलिंगफोटो वीडियो शेयरिंग आदि के लिए करते हैं लेकिन आधिकारिक व्हाट्सएप में आपको लिमिट फीचर ही मिलता है

जीबी व्हाट्सएप में आप एडवांस फीचर का उपयोग कर सकते है और अपने प्राइवेसी को सुरक्षित रखते है जीबी व्हाट्सएप में कई फीचर है जैसे  - अपना लास्ट सीन छुपाना, लास्ट सीन विकल्प को फ्रीज करना, डिलीट किए गए टेक्स्ट और स्टोरीज को देखने, किसी भी चैट के लिए विशेष बैकग्राउंड वॉलपेपर सेट करना आदि। अगर आप जीबी व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े 



जीबी व्हाट्सएप के बारे में जानकारी`


GB WhatsApp एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो ओरिजिनल व्हाट्सएप का संशोधित वर्जन है GB WhatsApp में आपको कई  फीचर मिले जायेगे जैसे - जैसे कि अपना लास्ट सीन छुपाना, ऑनलाइन स्टेटस, लास्ट सीन विकल्प को फ्रीज करना, डिलीट किए गए टेक्स्ट और स्टोरीज को देखने, किसी भी चैट के लिए विशेष बैकग्राउंड वॉलपेपर  सेट करना, चैट बैकग्राउंड, टेक्स्ट कलर और टेक्स्ट बबल को कस्टमाइज करना आदि। इन लाभदायक सुविधाओं के कारण उपयोगकर्ता ऐप की ओर आकर्षित होते हैं। यह ऑफिशियल व्हाट्सएप नहीं है जिसके कारण आप इसे प्ले स्टोर से आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।


जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें


जीबीव्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप कोफॉलो करें

  • जैसे की आपको पहले से ही पता है कि जीबी व्हाट्सएप प्ले स्टोर पर नहीं है इसे डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • फिर आप download APK पर क्लिक करे 
  • क्लिक करते ही डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद अआप्के फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा। 

जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल कैसे करें

  • जीबी व्हाट्सएप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं और "unknown secure" को ऑन करें। 
  • इसके बाद आप अपने फ़ोन के फाइल को ओपन करे और डाउनलोड सेक्शन में जाये।  
  • फिर Whatsapp Apk डाउनलोड फाइल पर टैप करके "install" पर क्लिक करे।  
  • इस्टॉल पर टैप ही GBWhatsapp इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय में GBWhatsappआपके फ़ोन में इन्टॉल हो जायेगा।  

जीबी व्हाट्सएप का उपयोग कैसे करें

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड अनइनस्टॉल करने के बाद जीबी व्हाट्सएप को उपयोग करने के लिए जीबी व्हाट्सएप में अकाउंट बनाना पड़ेगा, GB WhatsApp में ID बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें -
  • सबसे पहले आपने फ़ोन में GB Whatsapp ओपन करे।  
  • इसके बाद "Agree Terms & Continue" पर क्लिक करके अपना देश सलेक्ट करे और मोबाइल नंबर टाइप करे।  
  • फिर "next" पर क्लिक करे। 
  • क्लिक करते ही मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा, आप ओटीपी टाइप करें और वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।  
  • अब आप व्हाट्सएप में नाम, व्हाट्सएप का प्रोफाइल फोटो सेट करें और Next पर क्लिक करे। 
  • क्लिक करते हैंजीबी व्हाट्सएप में आपका अकाउंट बन जाएगा।
जीबी व्हाट्सएप में अकाउंट बनाने के बाद जीबी व्हाट्सएप से आप चैट वीडियो कॉलिंग वॉइस कॉलिंग स्टेटस, टेक्स्ट स्टेटस लगा सकते हैं।  
इस प्रकार से आप आसानी से जीबी व्हाट्सएप में आईडी बनाकर जीबी व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं।  

GBWhatsapp Features -  
  • Privacy - जीबी व्हाट्सएप के इस सेटिंग के जरिये आप अपने GB WhatsApp में ऑनलाइन स्टेटस छिपाने/दिखाने, ब्लू टिक छिपाने/दिखाने, डबल टिक छिपाने/दिखाने आदि की अनुमति देते हैं।
  • Theme - इस फीचर के आप अपने GB Whatsapp के लेआउट को चेंज कर सकते है।
  •  Bulk Sender - जीबी व्हाट्सएप के इस फीचर के माध्यम से आप बल्क में एक साथ कई लोगों को मैसेज कर सकते हैं। 
  • DND Mode - इसमें एक इनबिल्ट डू नॉट डिस्टर्ब मोड है। यदि आप फोन से और कुछ काम कर रहे हैं,  व्हाट्सएप में बार बार मैसेज आता है, जिसकी वजह से आपको परेशानी होती है तो डीएनडी फीचर के माध्यम से इसका नोटिफिकेशन ऑफ कर सकते हैं।
  • Download Status - जीबी व्हाट्सएप में आप आपके संपर्क के लोगो व्हाट्सएप स्टेटस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Image Quality - जीबी व्हाट्सएप से भेजे गए इमेज आधिकारिक व्हाट्सएप की तुलना में इमेज का Quality बहुत अच्छी रहती है।
  • Video/Audio जीबी व्हाट्सएप में आप 50MB का वीडियो क्लिप और100 MB का ऑडियो क्लिप एक साथ भेज सकते हैं। 
  • Send Pictures - जीबी व्हाट्सएप में आप एक साथ 90 फोटो भेज सकते हैं।
  • lock - जीबी व्हाट्सएप में आप लॉक फीचर का उपयोग करके अपने जीबी व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं लॉक लगाने के बाद आपके बिना जीबी व्हाट्सएप को कोई ओपन नहीं कर सकता है यदि उसका पासवर्ड नहीं बताते हैं तो।

क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है

जीबी व्हाट्सएप व्हाट्सएप का क्रैक वर्जन है जो सिक्योरिटी उद्देश्य से असुरक्षित है जिसकी वजह से जीबी व्हाट्सएप को प्ले स्टोर ने एक्सेप्ट नहीं किया और यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसके साथ ही जीबी व्हाट्सएप उपयोगकर्ता को ऐड भेजता है।

सवाल जबाब - 

1. जीबी व्हाट्सएप किस देश का है

उत्तर - जीबी व्हाट्सएप सीरिया देश का है।

2. जीबी व्हाट्सएप के मालिक का नाम क्या है

उत्तर - जीबी व्हाट्सएप के मालिक का नाम Omar है। 

आज के इस लेख में हम जीबी व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में जाना। उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। इस लेख से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Downloading the latest version of GB WhatsApp is simple and convenient. Visit trusted APK websites or the official GB WhatsApp website to ensure security. Before downloading, enable installation from unknown sources in your device settings. Always prioritize safety by downloading from reliable sources to enjoy enhanced features hassle-free. Gb Whatsapp

    जवाब देंहटाएं