Type Here to Get Search Results !

AIIMS nagpur Job recruitment 2023 | एम्स नागपुर में सहायक प्रोफेसर सहित कई पद पर भर्ती

AIIMS nagpur recruitment 2023 : आज की इस लेख में हम एम्स नागपुर में सहायक प्रोफेसर सहित कई पद पर भर्ती 2023 के बारे में जानेंगे, यदि आप एम्स नागपुर में Assistant Professor के पद पर भर्ती 2023 के बारे में जानेंगे, तो  यह लेख उपयोगी साबित हो सकता है। 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नागपुर के द्वारा कई पदों की भर्ती निकली गई है, AIIMS nagpur में Associate Professor,  Assistant Professor की भाटी निकली गई है जिसमे आप अंतिम तिथि से पहले  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है यदि आप असिस्टेंट प्रोफेसर,  एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के लिए भारतीय के निवासी आवेदन कर सकते है 

पदों का नाम :-  

  • Associate Professor
  • Assistant Professor

पदों की संख्या :-  90 

आयु सीम :- 

 Associate Professor,  Assistant Professor पदों के लिए आपकी उम्र पोस्ट के अनुसार से50 से 58 अधिक नहीं होनी चाहिए  


आवेदन करने का शुल्क :-


  यदि आप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नागपुर में निकली हुई पदों की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आवेदन शुल्क देना पड़ेगा आवेदन शुल्क SC/ST के लिए ₹500 और General/OBC/EWS के लिए ₹2000 देना होगा 


योग्यता :-


 यदि आप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नागपुर में निकली हुई पदों की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जैसे - 

  • Associate Professor - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से एमडी / एमएस की डिग्री होनी चाहिए और 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।  
  •  Assistant Professor - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से D.M./M.Ch. की डिग्री होनी चाहिए, 2 से 3 साल का अनुभव भी होनी चाहिए   
सैलरी :- 
  • Associate Professor :-   138300 – 209200 of 7th CPC plus usual allowances including NPA (if applicable)
  • Assistant Professor :- 101500 – 167400 of 7th CPC plus usual allowances including NPA (if applicable).
आवेदन :-
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2023है 

आवेदन करने के बाद आपको उसका हस्ताक्षरित प्रिंटआउट निकालना है और अपनी डॉक्यूमेंट का फोटोकॉपी, अनुभव को अटैच करे और स्पीड पोस्ट के द्वारा दिए गए पत्ते परभेजना है यदि आप दिए गए पत्ते पर प्रिंटआउट और डॉक्यूमेंट नहीं भेजते हैं तोआपकाआवेदन निरस्त कर दिया जाएगा

दिए गए पता :-  AIIMS Nagpur, Administrative Block, Plot no.2, Sector
                          -20, MIHAN, Nagpur – 441108

चयन प्रक्रिया :- 


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नागपुर में निकली हुई पदों की भर्ती के लिए आवेदन की है तो सबसे पहले आपकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा  इसके बाद इंटरव्यू के लिए आमंत्रण किया जाएगा  इंटरव्यू के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा इसके लिए आपका पास मूल डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है  इतना कंप्लीट होने के बाद चयनित उम्मीदवार का सूची AIIMS nagpur के ऑफिशल साइट अपलोड कर दिया जाएगा, वहां से आप चयनित उम्मीदवार की सूची देख सकते हैं 


विभागीय पीडीएफ - AIIMS nagpur recruitment 2023

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े - Whatsapp Group 

आज के इस लेख में हम एम्स नागपुर में सहायक प्रोफेसर सहित कई पद पर भर्ती 2023 के बारे में जाना। उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। इस लेख से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.